जयवीर भम्भेवा द्वारा आयोजित श्री श्याम राष्ट्रीय असहाय नेत्रहीन पुनर्वास संस्थान का दूसरे वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाई दीपेंद्र सिंह हुड्डा राज्यसभा सांसद और मैडम गीता भुक्कल विधायक झज्जर( पूर्व शिक्षा मंत्री) जी पहुंचे। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया।इन कार्यक्रमों से एक सामाजिक चेतना का संचार हो रहा है जो की मज़बूत भारत का निर्माण करती है ।आज का युवा ऊर्जा से भरपूर है और समाज के हर नागरिक और तबके की ज़िम्मेदारी बनती है इनकी ऊर्जा को सही दिशा देने की।इस अवसर पर चौ. राज सिंह जाखड़ जी, रोकी भम्भेवा सतपाल पहलवान दुहन जी,विक्रम धनखड़ जी, धनीराम दुहन जी, मोहन धनखड़ जी, जसबीर जाखड़ जी, मुन्ना पंडित जी,सुभाष दिवान जी, सुभाष गुज्जर जी, महावीर गुज्जर जी, बीजू पंडित जी, सुनिल जाखड़ जी, शिस्पाल मलिक,दीपक गहलावत , टिंकी गुर्जर ,अखिल राहर, चिराग लोहचाब, सुकु , चिंटू , भारत आदि मौजूद रहे।
Deepender Hooda Hooda Geeta Bhukkal

25
Dec, 21