मां भारती के वीर सपूत, आजाद हिंद फ़ौज के संस्थापक, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
आज देश उनके संघर्ष और बलिदान को यादकर उनकी जयंती को #पराक्रम_दिवस के रूप में मना रहा है।
नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती में पूरा हरियणा बोलेगा जयहिंद बोस। झज्जर सिलानी गेट पर गोपाल गोयल जिला संयोजक व्यापार मण्डल भाजपा झज्जर ,के नेतृत्व में कार्यक्रम रहा कार्यक्रम में मुख्यातिथि जिला उपायुक्त (DC) श्यामलाल पूनिया जी । साथ मे एसडीएम शिखा, जी , प्रमोद बंसल जी, केशव सिंघल जी,नीरज भगत जी ,वेद आर्य जी,राज पारिक जी,अमित जांगड़ा जी, Dr राकेश जी सहित तमाम बीजेपी के नेता मौजूद रहे श्री श्याम राष्ट्रीय नेत्रहीन पुनर्वास संस्थान के दिव्यांग बच्चों ने गाया देशभक्ति गीत , DC साहब ने खुश होकर दिव्यांग बच्चों को की कुछ सहयोग राशि भेंट और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया l जयवीर भम्बेवा

23
Jan, 22